कोडरमा, मई 20 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया में करीब एक लाख लोगों को सोमवार को पानी मिला। उरवां स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बिजली बाधित रहने के कारण झुमरीतिलैया की करीब एक लाख की आबादी को सोमवार को पानी नहीं मिला। इससे सबसे ज्यादा परेशानी वैसे लोगों को हुई जिनके घरों में मोटर नहीं है। इसके कारण लोग चापाकलों पर आश्रित रहे। पानी नहीं मिलने के कारण भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मालूम हो कि रविवार को कई जगहों पर पेड़ गिरने से इलाके की बिजली बाधित हो गई है। इस संबंध में पेयजल विभाग की ओर से बताया गया कि बिजली बाधित होने के कारण शहर में पेयजलापूर्ति नहीं हो पायी है। विभाग के अधिकारी की ओर से दावा किया जा रहा है कि मंगलवार से नियमित पानी की आपूर्ति होने लगेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...