कोडरमा, दिसम्बर 12 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा आज झुमरी तिलैया में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर शहर के शिव वाटिका परिसर में आयोजित होगा, जिसका उद्घाटन सुबह 11 बजे किया जाएगा। इस विशेष शिविर का मुख्य उद्देश्य उन सभी नागरिकों को सहायता प्रदान करना है, जिनके विभिन्न बैंकों में किसी कारणवश खाते बंद हो गए हैं या लंबे समय से निष्क्रिय पड़े हैं। ऐसे खातों में जमा राशि के दावे और निकासी की प्रक्रिया आमतौर पर जटिल हो जाती है। इसी परेशानी को दूर करने के लिए आरबीआई की विशेषज्ञ टीम मौके पर मौजूद रहेगी। टीम संबंधित दस्तावेज, दावा प्रक्रिया और राशि निकासी से जुड़े सभी चरणों की जानकारी उपलब्ध कराएगी, ताकि लाभुक बिना किसी कठिनाई के अपनी राशि प्राप्त कर सकें। आरबीआई की ओर से बता...