कोडरमा, अगस्त 13 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। राजगढ़िया रोड स्थित हेल्थ प्लस का उद्घाटन कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव ने किया। यह झारखंड का पहला ऐसा केंद्र है, जहां एक ही छत के नीचे सभी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसमें पैथोलॉजी लैब, डेंटल, कॉस्मेटिक और ओपीडी की सेवाएं दी जाएंगी। इस सेंटर की स्थापना डॉ. मनीष बर्णवाल (एमडी पैथोलॉजी) और डॉ. शुचि बाला (डेंटिस्ट एवं कॉस्मेटोलॉजिस्ट) ने की है। इसके अलावा डॉ. ऋष्वी, डॉ. जयेश और डॉ. आकाश भी यहां परामर्श देंगे, जो अन्य शहरों से आएंगे। उद्घाटन अवसर पर विधायक डॉ. नीरा यादव ने कहा कि इस तरह के हेल्थ सेंटर से जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं समय पर मिल सकेंगी और उन्हें बड़े शहरों में जाने की जरूरत कम होगी। मौके पर कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...