कोडरमा, अगस्त 2 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शनिवार को महज दो घंटे की बारिश ने झुमरी तिलैया नगर परिषद और कोडरमा नगर पंचायत की जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। शहर के मुख्य चौक-चौराहों और रिहायशी इलाकों में भारी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। महाराणा प्रताप चौक स्थित बिजली ऑफिस के समीप सड़क ही नहीं, कार्यालय परिसर तक पानी से भर गया। नालों का पानी सड़कों पर बहता दिखा, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी कठिनाई हुई। इसी तरह विशुनपुर रोड, बाईपास फोरलेन सहित अन्य कई इलाकों में भी जलजमाव की स्थिति बनी रही। कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत लखीबागी में रांची-पटना मुख्य सड़क पर नाले का पानी बहता दिखा। वहीं पास के एक कॉलोनी में बारिश का पानी घरों में घुस गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों ...