कोडरमा, सितम्बर 22 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीसी के निर्देश पर झुमरी तिलैया के विभिन्न होटलों और रेस्टुरेंट एवं फूड स्टालों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान हैपी बर्थडे रेस्टुरेंट से 40 बोतल एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक, वहीं वन बाइट रेस्टुरेंट से तीन पैकेट एक्सपायर्ड चिकन पैट्टी व तीन पैकेट सॉस जब्त कर नष्ट किए गए। दोनों प्रतिष्ठानों पर अर्थदंड अधिरोपित किया जाएगा। निरीक्षण में शिव शंकर ढाबा एवं द फास्ट फूड बिना लाइसेंस संचालित पाए गए, जिन्हें नोटिस जारी कर समयसीमा में लाइसेंस लेने का निर्देश दिया गया। सड़क किनारे ठेला-खोमचा संचालकों को भी सात दिनों में प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से फूड लाइसेंस आवेदन करने को कहा गया है। डीसी के आदेश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने सभी होटलों, रेस्टुरेंट, ढाबा संचालक व फूड वेंडर्स को त्योहार...