कोडरमा, मई 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददता। झुमरी तिलैया शहर में तीन दिनों से जलापूर्ति ठप है। इसके कारण करीब डेढ़ लाख की आबादी को इस भीषण गर्मी में पानी नहीं मिल रहा है। आलम यह है कि महिला से लेकर बच्चे तक सुबह से लेकर शाम तक पानी की जुगाड़ में लगे हुए हैं। मालूम हो कि रविवार को आयी तेज आंधी-पानी के बाद से झुमरी तिलैया शहर में जलापूर्ति बाधित है। इधर, विभाग का कहना है कि बिजली दुरुस्त नहीं होने से जलापूर्ति सही तरीके से नहीं हो रही है। वहीं बिजली बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि बिजली हर जगह बहाल कर दी गई है। विभाग अपनी कमी छिपाने के लिए दूसरों पर ठिकरा फोड़ रहा है। वैसे, कारण जो भी हो इस भीषण गर्मी में तीन दिनों से शहर की जलापूर्ति ठप रहने से लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इस दौरान कई लोग दूर-दराज व पानी टंकी से पानी लाते द...