कोडरमा, अगस्त 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। रोटरी क्लब कोडरमा के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष संतोष सिन्हा ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष ज्योति झा, सचिव आरती आर्य एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित थीं। समारोह का संचालन पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन रितु सेठ ने किया। इस मौके पर रोटरी बाल विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीत, भाषण एवं परेड की शानदार प्रस्तुति दी। विद्यालय अध्यक्ष महेश दारूका ने बच्चों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। रोटरी भवन में छोटे बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं डीपीएस स्कूल के बच्चों ने भी गीत और नृत्य की देशभक्ति प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। समारोह में रोटरी क्लब सचिव संदीप सिन्हा, पूर्व अध्यक...