कोडरमा, सितम्बर 16 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया के रामेश्वरम होटल लॉन में 25 सितंबर को डांडिया नाइट का आयोजन किया जाएगा। आयोजन मंडली के विक्की सिंह, गोविंदा कुमार, स्वप्न विश्वास और राजकुमार नायक ने बताया कि डांडिया नाइट शाम 5 बजे से शुरू होगा। इसके पूर्व प्रतिभागियों के लिए दो दिन का मुफ्त डांडिया डांस वर्कशॉप भी आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में स्टार प्लस फेम भवानी पांडे विशेष रूप से मौजूद रहेंगी। साथ ही प्रसिद्ध कंटेंट क्रिएटर्स की भी सहभागिता रहेगी। आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम में कई रोमांचक प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें बेस्ट कपल अवार्ड, बेस्ट डांडिया डांस अवार्ड और बेस्ट ड्रेस अवार्ड शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...