कोडरमा, जुलाई 3 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। देश भर में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बुधवार को झुमरीतिलैया में सामाजिक न्याय मंच के बैनर तले कला मंदिर से झंडा चौक तक जोरदार प्रतिवाद मार्च निकाला गया। मार्च में शामिल लोगों ने कई तरह के नारे लगाए और झंडा चौक पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कथावाचकों पर की गई बर्बरता, उड़ीसा में युवक को गौ तस्करी के नाम पर अपमानित करने और बिहार में महिला नेता सारिका पासवान पर की गई अश्लील टिप्पणी का विरोध जता रहे थे। सभा की अध्यक्षता श्यामदेव यादव ने की। सभा को महेंद्र यादव, प्रकाश रजक, संजय पासवान, असीम सरकार, सईद नसीम, नारायण वर्णवाल, विजय पासवान, अर्जुन यादव, प्रकाश अम्बेडकर, उदय द्विवेदी, दामोदर यादव, कन्हाई यादव, प्रेम प्रकाश, ...