कोडरमा, अक्टूबर 29 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। रांची-पटना मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई। यह हादसा झुमरीतिलैया के भागवत क्लिनिक के पास मंगलवार की देर रात को हुआ। हादसे में जान गंवानेवाले वृद्ध व्यक्ति की पहचान डोमचांच प्रखंड के नवलशाही थाना क्षेत्र के धरगांव निवासी 75 वर्षीय रामचंद्र यादव के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश दिखायी नहीं देने से किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। इस मामले में आसपास के दुकानदारों ने बताया कि बताया कि सड़क पर गिरे शव को कई वाहनों ने रौंद दिया, जिससे शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची तिलैया थाना पुलिस ने शव को सड़...