कोडरमा, नवम्बर 5 -- कोडरमा। झुमरी तिलैया स्थित अन्नपूर्णा स्वीट्स के पास बुधवार को शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लगने की घटना हुई। यह घर सुनील बड़गवे का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, घर में रहने वाले लोगों ने जब कमरे से धुआं उठते देखा तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों और परिजनों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। समय रहते आग बुझ जाने से बड़ी दुर्घटना टल गई। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...