कोडरमा, जुलाई 13 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि तिलैया थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड स्थित एक किराए के मकान में शनिवार को 24 वर्षीय विवाहिता शिवानी कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह नौ माह की गर्भवती थी और जल्द ही उसकी डिलीवरी होने वाली थी। मृतका की पहचान शिवानी कुमारी, पत्नी सोनू कुमार के रूप में हुई है। पड़ोसी सपन कुमार के अनुसार, उन्हें शिवानी के घर से रोने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वे वहां पहुंचे। कमरे में उन्होंने देखा कि शिवानी का शव बेड पर रखा हुआ था। पूछताछ में उसकी बहन ने बताया कि शिवानी ने फांसी लगाई थी। सूत्रों के अनुसार, मृतका के पति और बहन के बीच शनिवार दोपहर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद पति और शिवानी अलग-अलग कमरों में चले गए। पति अपने कमरे में सो रहा था कि शाम को बच्चों के रोने की आवाज सुनाई दी। जब वह बाहर आ...