कोडरमा, नवम्बर 5 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया पुलिस ने बाइक के शोरूम में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में कोडरमा के पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप कुमार, पिता महादेव साव, निवासी पूर्वी गली करमा, तिलैया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसने तिलैया के यामाहा शोरूम और टीवीएस शोरूम सहित इसरी बाजार, तोपचांची और बरवड्डा के राशन दुकानों में नकदी और सामान की चोरी की थी। चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। यह टीम लगातार छापेमारी कर रही थी और इसी क्रम में प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन,...