कोडरमा, जून 27 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। तिलैया थाना क्षेत्र के अड्डी बांग्ला रोड स्थित भदानी गली में शुक्रवार की अहले सुबह भीषण आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। घटना मुकेश गुप्ता के मकान में घटी, जहां निचले हिस्से को गोदाम के रूप में उपयोग किया जा रहा था। सुबह लगभग छह बजे जब घर के लोग सो रहे थे, तभी गृहस्वामी मुकेश गुप्ता को जलने की गंध आई। बाहर निकल कर देखा तो निचले तल से घना धुआं निकल रहा था। आनन-फानन में उन्होंने पूरे परिवार को जगाया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। जब गोदाम का दरवाजा खोला गया तो अंदर आग की तेज लपटें उठ रही थीं, जिसमें आइसक्रीम, बिजली के तार, रेफ्रिजरेटर समेत अन्य सामग्री जल रही थी। स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।...