कोडरमा, अगस्त 27 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झुमरीतिलैया में मंगलवार की शाम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली बिजली उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। यह फैक्ट्री गोल्ड मेटल नाम से संचालित हो रही थी। मुंबई से आई असली कंपनी के अधिकारियों की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से रांची-पटना रोड स्थित सुभाष चौक पर सुनील कुमार के घर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली सामान जब्त किया गया। टीम ने मौके पर मौजूद सभी उपकरण और पैकिंग सामग्री को जब्त कर फैक्ट्री को पुलिस की मौजूदगी में सील कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि नकली कंपनी चलाने वाले आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह पिछले करीब दो वर्षों से इस फैक्ट्री का संचालन कर रहा था और तैयार सामान की सप्लाई बिहार व झारखंड के अलग-अलग जिलों में करता था। मुंबई की टीम ने ...