कोडरमा, सितम्बर 20 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। एसपी अनुदीप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कोडरमा स्थित एसपी कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीपीओ, डीएसपी के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सभी थाना/ओपी प्रभारी एवं शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान दुर्गा पूजा की तैयारियों की समीक्षा की गई। सभी थाना/ओपी प्रभारी को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। लंबित वारंट व कुर्की का त्वरित निष्पादन करने तथा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए तिलैया व कोडरमा थाना से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कदम उठाने को कहा गया। ड्रंक एंड ड्राइव, सड़क सुरक्षा उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जेल से छूटे अ...