कोडरमा, सितम्बर 25 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। नगर परिषद के वार्ड 25 के बेलाटांड़ दलित बस्ती में पांच सितंबर की रात चंदन कुमार, अमन भुइयां और रतन कुमार के 15 सुअर चोरी हो गए। पीड़ित परिवारों ने झुमरीतिलैया थाना में लिखित शिकायत की, लेकिन पुलिस ने केवल कुछ लोगों को पकड़कर पूछताछ के बाद छोड़ दिया और आगे कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इस मामले को लेकर दलित शोषण मुक्ति मंच (डीएसएमएम) की टीम बुधवार को पीड़ित परिवारों से मिली और ग्रामीणों के साथ बैठक की। पीड़ितों ने बताया कि वे बैंक लोन लेकर सुअर पालन कर अपनी रोजी-रोटी चला रहे थे। चोरी होने से उनकी आजीविका प्रभावित हुई है और बैंक कर्ज चुकाने में संकट पैदा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...