कोडरमा, सितम्बर 11 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह और झुमरीतिलैया नगर परिषद के प्रशासक अंकित गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार को शहर में अतिक्रमण, नशीली वस्तुओं और प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ गहन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कई दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। टीम ने शहर में जगह-जगह छापेमारी कर प्रतिबंधित प्लास्टिक व प्लास्टिक से बने सामान को जब्त किया। साथ ही गुटखा, सिगरेट, तंबाकू, बीड़ी सहित नशे से संबंधित सामग्री भी जब्त की गई। वहीं होटल और रेस्टोरेंट्स की लापरवाही पर भी कार्रवाई हुई। शहीद चौक व बाइपास रोड स्थित होटल ओम श्री और द टेबल रेस्टोरेंट पर संस्थान का गंदा पानी बाहर बहाने के कारण जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा अस्थायी फुटकर विक्रेताओं को व्यवस्थित करने के लिए पीडब्ल्यूडी के पास संभावित स्थ...