कोडरमा, जनवरी 6 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झुमरीतिलैया बस स्टैंड परिसर में वाहनों के चालकों, कंडक्टरों एवं अन्य संबंधित कर्मियों के लिए एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित इस हेल्थ चेकअप शिविर में सैकड़ों की संख्या में वाहन चालक, कंडक्टर एवं परिवहन से जुड़े कर्मियों ने भाग लिया और अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। शिविर में रक्तचाप, शुगर, आंखों की जांच सहित सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श भी दिया गया। शिविर में जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, मोटर यान निरीक्षक, कोडरमा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आए चिकित्सा पदाधिकारियों की टीम, विभागीय कर्मचारी तथा सड़क सुरक्षा दल के कर्मी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...