कोडरमा, जुलाई 24 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झुमरीतिलैया नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत 22 जुलाई, 2025 को "पुस्तक दान एवं वस्त्र दान कार्यक्रम" का सफल आयोजन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्गों को सशक्त बनाना और शिक्षा एवं मानवीय सहायता को बढ़ावा देना था। इस सामाजिक पहल में जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों मॉडर्न पब्लिक स्कूल, स्क्रेड हार्ट स्कूल, ग्रिजली विद्यालय, ग्रिजली बीएड कॉलेज एवं मेरिडियन अकादमी ने सामूहिक रूप से भागीदारी निभाई। इन संस्थानों ने बड़ी संख्या में पुस्तकें और वस्त्र एकत्रित कर जरूरतमंदों तक पहुंचाने हेतु दान किए। नगर परिषद के पदाधिकारियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में शिक्षा और सहानुभूति की भावना को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम के सफल संचालन में स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों ...