कोडरमा, अगस्त 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। नगर में सोमवार को पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप रहने से करीब एक लाख की आबादी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से ही कई वार्डों में नल सूखे रहे, जिससे लोगों को पीने और घरेलू उपयोग के लिए पानी जुटाना मुश्किल हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कई दिनों से जलापूर्ति अनियमित है। सोमवार को हालात और बिगड़ गए, जिससे घरों की टंकियां और बर्तन खाली हो गए। महिलाओं और बच्चों को विभिन्न मुहल्लों से पानी लाना पड़ा। परेशानी झेल रहे लोगों ने नगर परिषद और जलापूर्ति विभाग से तत्काल समस्या के समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द जलापूर्ति बहाल नहीं हुई तो वे विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...