हजारीबाग, सितम्बर 29 -- दारू, प्रतिनिधि। दारू प्रखंड के झुमरा में दुर्गा पूजा का उत्सव चरम पर है। झुमरा में भव्य पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। नवरात्रि संध्या आरती में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। माता के जयकारे से गूंज क्षेत्र गूंज रहा है। दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष गीता देवी और सचिव कुमारी श्वेता निगरानी रखे हुए हैं। समाजसेवी उदय राणा ने बताया कि 1952 ई से झुमरा में दुर्गा पूजा की शुरुआत की गईं थी। पांच लाख की लागत से भव्य पंडाल बनाया गया है। जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वहीं संध्या के महा आरती में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। झुमरा, रामदेव खरिका, जिनगा,हरली. पेटो. मेढकुरी, कबिलासी, तिलैया, गोपलो सहित कई गांव के भक्त पहुंच रहें है। समिति के सदस्य प्रभात सिंह, लक्ष्मी देवी संजीत वर्मा सुरक्षा को लेकर अलर्ट हैं। थाना प्रभारी इक़बाल हुस...