हजारीबाग, अक्टूबर 20 -- आस्था का महापर्व छठ नजदीक है। परन्तु घाटों की साफ-सफाई की शुरुआत नहीं हो पाई है। वहीं कई घाटों में पानी भरा हुआ है। दारू प्रखंड के झुमरा छठ तालाब में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। इसके अलावा जिनगा, पुनाई, इरगा, पेटो, हरली, कबिलासी, मेढकुरी सहित कई घाटों में साफ सफाई शुरु नहीं हुई है। जिसके कारण छठ व्रतियों और ग्रामीणों में चिंता का विषय यह बन गया है कि व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य कहा देंगे । वही झुमरा छठ तालाब के अधिकांश भाग में घास उग आए, किनारा धंस गया है। गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। बावजूद झुमरा तालाब में अभी तक सफाई शुरू नहीं हुई है। सफाई शुरू नहीं होने से ग्रामीणों मे नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि झुमरा में बड़ी संख्या मे लोग छठ व्रत करने पहुंचते हैं। छठ व्रतियों के साथ काफी संख्या में हित कुटुंब ...