अररिया, अक्टूबर 27 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीमापार नेपाल के सुनसरी स्थित झुमका जेल से हत्या, बलात्कार, चोरी जैसे संगीन मामलों में सजा काट रहे 11 कैदियों को सुनसरी पुलिस ने एक अभियान चलाकर विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया है । यह कैदी जेन जी आंदोलन के दौरान नौ सिंतबर को फरार हुए थे । सुनसरी के महेंद्रनगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दिवस कुंवर के अनुसार झुमका जेल में हत्या, बलात्कार जैसे मामले में बंद कैदी सुनसरी जिला के विभिन्न जगहों पर छिपकर कर रह रहे 11 कैदियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला कैदी भी शामिल है । महेंद्रनगर थाना द्वारा गिरफ्तार कैदी का नाम भी सार्वजनिक किया है जिसमें ज्ञानेंद्र विश्व , नीलम चौधरी , नवराज खत्री , अनिल राजवंशी ,विश्वराज राई ,माणिक राई ,फणींद्र राई ,कुमार राई ,राजेश मल्लाह , कृष्ण साह , बिनोद ऋषिदेव ...