देवघर, जून 24 -- देवघर, प्रतिनिधि केकेएन स्टेडियम में 'देवघर रेफरी कमेटी गठन को लेकर मंगलवार संध्या 5 बजे महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता झुपूशंकर सरेवार उर्फ 'बुलबुल ने की। बैठक में सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए, जिसका उद्देश्य फुटबॉल को नई दिशा देना और निर्णायकों की नई पीढ़ी को तैयार करना है। निर्णय लिया गया कि स्थानीय स्तर पर नए निर्णायकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके तहत युवाओं को फुटबॉल के नवीनतम नियमों की जानकारी देने के लिए जुलाई के प्रथम सप्ताह में एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला के माध्यम से नए रेफरी तैयार कर उन्हें फुटबॉल की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। फुटबॉल के विकास और रेफरी सिस्टम को मजबूत करने के लिए समिति का गठन किया गया। उसमें मुख्य संरक्षक : झुपूशंकर सरेवार (बुलबुल), संदीप कुमार गोस्वामी। अध्यक...