जहानाबाद, अगस्त 13 -- करपी, निज संवाददाता किंजर थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव के पशुपालक लम्पी रोग से परेशान है। इस गांव के तीन पशुपालक की चार पशुओं की मौत इस रोग से हो गई है जबकि आधे दर्जन पशुपालक पशुओं की चिकित्सा के लिए परेशान हैं। जानकारी के अनुसार इस रोग से पशुपालक मुरारी शर्मा की एक गाय एवं एक इसके बच्चे की मौत हो गई है जबकि कुंदन शर्मा की एक गाय का बच्चा की मौत हो गई है। दिलीप कुमार की एक गाय की बच्चे की भी मौत हो गई है। जबकि रौशन कुमार,रामचंद्र बैठा,अरुण कुमार निर्भय शर्मा समेत दर्जनों पशुपालक के पशु इस रोग से पीड़ित है। पूर्व मुखिया सुभाष शर्मा के बताया कि शुरुवाती दौर में पशुओं को 104 से अधिक बुखार आता है उसके बाद शरीर में जख्म हो जाता है। स्थानीय निजी पशु चिकित्सकों से पशुपालक चिकित्सा करवाते हुए इसकी सूचना विभाग को भी दिए है। लेक...