नई दिल्ली, जुलाई 30 -- Star Health and Allied Insurance: झुनझुनवाला परिवार के नेतृत्व वाली स्टार हेल्थ के शेयरों में बुधवार के कारोबार में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। कंपनी के शेयर इंट्रा डे में 450.65 रुपये पर आ गए। शेयरों में यह तेजी जून तिमाही के नतीजों के बाद आई है। दरअसल, कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में Rs.438 करोड़ का कर-पश्चात लाभ (PAT) दर्ज किया, जबकि एक साल पहले यह Rs.304 करोड़ था। इसका गैर-वार्षिक इक्विटी पर रिटर्न (RoE) 4.9 प्रतिशत रहा, जबकि एक साल पहले यह 3.8 प्रतिशत था।एनालिस्ट्स की राय शेयर एनालिस्ट्स ने कहा कि स्टार हेल्थ ने परिचालन प्रदर्शन के अनुरूप प्रदर्शन किया और स्वास्थ्य बीमा कंपनी के दावा रेशियो में साल-दर-साल 200 आधार अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जो वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 520 आधार अंकों और वित्त ...