नई दिल्ली, मार्च 4 -- बल्क ड्रग बनाने वाली गुजरात बेस्ड कंपनी कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयरों में कमजोर बाजार में भी रॉकेट सी तेजी आई है। कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयर मंगलवार को BSE में 14 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1744.35 रुपये पर बंद हुए हैं। झुनझुनवाला फैमिली का कॉनकॉर्ड बायोटेक पर बड़ा दांव है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2658 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1326.90 रुपये है। 741 रुपये पर आया था कंपनी का आईपीओकॉनकॉर्ड बायोटेक (Concord Biotech) के आईपीओ में शेयर का दाम 741 रुपये था। कंपनी का आईपीओ 4 अगस्त 2023 को दांव लगाने के लिए खुला था और यह 8 अगस्त 2023 तक ओपन रहा। IPO प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 100 पर्सेंट से ज्यादा पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयर 4 मार्च 2025 को BSE में 1744.35 रुपये पर बंद ...