नई दिल्ली, फरवरी 17 -- राकेश झुनझुनवाला की पहचान एक ऐसे निवेशक के तौर पर होती थी जो अच्छे शेयरों पर दांव लगाता था। लेकिन मौजूदा शेयर बाजार में गिरावट का असर उनके पोर्टफोलियो पर भी पड़ा है। महज एक कंपनी का शेयर 2 दिन में 30 प्रतिशत तक टूट गया। जिसकी वजह से उनका करीब 1600 करोड़ रुपये डूब गए। बता दें, इस समय उनका पोर्टफोलियो उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला मैनेज करती हैं।किस स्टॉक की हो रही है बात? हम बात कर रहे हैं कॉन्कर्ड बायोटेक (Concord Biotech) की। आज कंपनी के शेयर 12.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1482.15 रुपये के स्तर तक आ गया था। इससे पहले कंपनी के शेयर शुक्रवार को 19.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1693.20 रुपये के लेवल तक आ गया था। महज 2 दिन में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 30 प्रतिशत टूटा है। वहीं, अपने 52 वीक हाई 2685 रुपये से कंपनी के शेयर ...