नई दिल्ली, मई 2 -- NCC Limited Share: कंस्ट्रक्शन कंपनी एनसीसी लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को करीब 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। एनसीसी लिमिटेड के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह 1663 करोड़ रुपये का काम मिलना है। बीएसई में आज शुक्रवार को एनसीसी लिमिटेड के शेयर 213.35 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयर 2.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 217.95 रुपये के लेवल पर पहुंचने में सफल रहा है। बता दें, इस कंपनी में झुनझुनवाला ने भी दांव लगाया है। उनके पास 10 प्रतिशत से अधिक का हिस्सा है। टेक्निकल चार्ट पर यह स्टॉक 48.6 के आरएसआई (relative strength index) 48.60 प्रतिशत खड़ा है। जोकि दर्शाता है कि यह स्टॉक ना तो बहुत बेचा गया है और ना बहुत खरीद हुई है। बता दें, एनसीसी लिमिटेड की तरफ से 15 मई 2025 को तिमाही नतीजों का ऐलान किया जाएगा। कंपन...