भागलपुर, मई 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। झुनझुनवाला आदर्श बालिका उच्च विद्यालय में 14 मई से चल रहे प्रवेश सह प्रथम सोपान गाइड प्रशिक्षण शिविर का सोमवार समापन हो गया। प्रधानाध्यापक अतर देव ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित दीक्षांत समारोह में 47 गाइड छात्राओं ने भारत स्काउट एंड गाइड ध्वज के नीचे स्काउट एंड गाइड चिह्न बनाकर प्रतिज्ञा दोहराई। शिविर प्रभारी प्रेरणा भारती, शिविर सहायक अनुप्रिया और विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद थे। उधर, आज से ही राजकीयकृत मध्य विद्यालय सरौख, शाहकुंड में स्काउट मास्टर जगदीश मंडल के नेतृत्व में प्रथम/द्वितीय सोपान स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ हुआ। अभिषेक आनंद और सिमरन इस शिविर का संचालन संयुक्त रूप से किया। यह जानकारी स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव प्रवीण कुमार झा और जिला संगठन आयुक्त स्काउट, भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा...