जहानाबाद, अप्रैल 12 -- इलाके में फैली सनसनी पुलिस बता रही दुर्घटना अबतक मृतक की नहीं हो सकी है पहचान, पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है शव घोसी, निज संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के जहानाबाद- बिहार शरीफ एनएच 110 पर झुनकी के समीप शनिवार की सुबह सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। हालांकि अबतक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित शव गृह जहानाबाद भेजा है। घटना को लेकर थाना अध्यक्ष दद्दन प्रसाद का बताना है कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का लगता है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति के पैर के पास चोट के निशान हैं। इसके अलावा शरीर में कोई गंभीर चोट का निशान नहीं लग रहा है। हालांकि लोगों में घटना को लेकर अलग-अलग चर्चा है। कोई इसे दूसरे ज...