रामपुर, नवम्बर 23 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र से किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया है। पुलिस अब उसके कोर्ट में बयान दर्ज कराएगी। शहजादनगर थाना क्षेत्र के झुनइया गांव निवासी अजय ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया था कि 14 नवंबर को उसकी बेटी घर पर साफ-सफाई कर रही थी। इस दौरान गांव का ही युवक अपने परिवार के साथ घर आया और किशोरी को अपने साथ ले गया। केस दर्ज करने के बाद किशोरी की तलाश में पुलिस जुट गई। पुलिस की टीन ने एक स्थान पर छापा मारा और किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष हरेंद्र यादव ने बताया कि किशोरी को बरामद कर लिया है। अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...