देवघर, जनवरी 26 -- देवघर। श्री राणी शक्ति दादी माताजी सेवा ट्रस्ट झुझनुधाम बंपास टाउन देवघर में स्थाई कार्यक्रम के तहत शनिवार को श्रद्धालुओं व आम नागरिकों के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान लगभग 150 श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मिली जानकारी के अनुसार श्री राणी शक्ति दादी माताजी सेवा ट्रस्ट झुझनुधाम बंपास टाउन देवघर में प्रत्येक शनिवार एवं विशेष अवसरों पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण आम नागरिकों व श्रद्धालुओं के बीच किया जाता है। मौके पर कार्यक्रम के दौरान योगेश तुलस्यान द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित की गयी। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कमलेश तुलस्यान, सचिव जगदीश प्रसाद मुंदड़ा, जनसंपर्क पदाधिकारी पवन टमकोरिया, हरीश तोलासरिया, ठाकुर अजय सिंह, प्रमोद कुमार खोवाला, कैलाश अग्रवाल, योगेश तुल...