मेरठ, नवम्बर 28 -- लोहियानगर के घोसीपुर स्थित झुग्गी बस्ती में पुलिस ने गुरुवार शाम सत्यापन अभियान चलाया। क्यूआरटी और पीएसी के साथ थाना पुलिस ने यहां रहने वाले लोगों के दस्तावेज चेक किए। इस दौरान करीब 200 लोग आसाम निवासी पाए गए। इन सभी के आधार कार्ड और मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज किए गए हैं, साथ ही इनका सत्यापन कराने के लिए आसाम पुलिस को रिपोर्ट भेजी गई है। आधार कार्ड की वेबसाइट से भी इन आधार का सत्यापन कराने के लिए कहा गया है। घोसीपुर में आसिफ, नूर, असगर और नूरा की जमीन पर झुग्गी बस्ती बनी है। यहां काफी परिवार रह रहे हैं, जिन्हें लेकर पूर्व में भी थाना पुलिस और एलआईयू ने रिपोर्ट भेजी थी। इसी जगह पर सत्यापन अभियान चलाने के लिए एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने आदेश दिया था। इसके बाद लोहियानगर पुलिस, पुलिस लाइन से क्यूआरटी और पीएसी की टीम को ...