नई दिल्ली, जुलाई 27 -- दिल्ली सरकार ने झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए 700 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। अगर किसी वजह से झुग्गियों को हटाया जा रहा है तो पात्र झुग्गी वालों को मकान देने की व्यवस्था हो रही है। यह कहना है दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का। उन्होंने झुग्गी निवासियों से आग्रह किया कि वे 'आप' नेताओं की बातों में न आएं। 'आप' सरकार के समय उन्हें केवल वोटर समझा गया। लेकिन अब भाजपा सरकार उनके लिए विकास की योजनाएं बना रही है।फाटक वाली झुग्गी कैंप पहुंचीं मुख्यमंत्री रविवार सुबह शालीमार बाग स्थित फाटक वाली झुग्गी कैंप में लोगों से मिलने पहुंचीं। इस बस्ती को हटाने के लिए रेलवे ने नोटिस जारी किया है क्योंकि यह झुग्गी बस्ती उनकी जमीन पर बसी हुई है। रेलवे द्वारा आजादपुर स्टेशन का विस्तार किया जा रहा है।पूर्व की APP सरकार पर हम...