मेरठ, दिसम्बर 12 -- झुग्गी बस्तियों में सर्वे कार्य पूरा होने के बाद एक्शन की तैयारी है। इन सभी के मोबाइल नंबर और दस्तावेज को जुटाया जा रहा है। सर्वे पूरी होने के बाद इनका सत्यापन कराया जाएगा और संभव हुआ तो एक टीम को संबंधित राज्यों में भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोहिंग्या, बांग्लादेशी और अवैध प्रवासियों को लेकर सत्यापन अभियान का आदेश दिया था। प्रदेशभर में तमाम झुग्गी बस्ती में अभियान चलाया जा रहा है। मेरठ में कई बस्तियों में झुग्गी बनाकर रहने वाले 35 सौ से ज्यादा लोगों के दस्तावेज जुटाए गए हैं। सत्यापन सेल बनाकर काम कराया जा रहा है। टीम को पुलिस लाइन से फोर्स उपलब्ध कराया जाता है। इन लोगों के दस्तावेज, मोबाइल नंबर और फोटो पुलिस जुटा रही है। ज्यादातर लोग आसाम के डिब्रूगढ़ और बरपेटा के बताए जा रहे हैं। सत्यापन अभियान चल रहा ...