लखनऊ, अप्रैल 24 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। दमकल विभाग और पुलिस शहर में झुग्गी बसाकर लाखों रुपये की आमदनी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है। सीएफओ मंगेश कुमार ने इस संबंध में नगर निगम और जिलाप्रशासन को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। सीएफओ के मुताबिक झुग्गियों में आग अक्सर वहां रहने वालों की लापरवाही के कारण लगती है। वहीं, केसरीखेड़ा ओशो नगर में झुग्गी बसाने वाले राम बाबू यादव के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी है। यहां मंगलवार देर रात हुए अग्निकांड में 150 झोपड़ियां जलकर राख हो गई थी। दमकल विभाग की जांच में ओशो नगर में आग के कारणों की पुष्टि हो गई है। सीएफओ ने बताया कि झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोग बिजली का पुराना तार जलाकर उसका कॉपर निकाल रहे थे। उसी से आग लगी थी। कृष्णानगर पुलिस और दमकल विभाग इस संबंध में रामबाबू को नोटिस जा...