औरैया, जनवरी 15 -- अयाना, संवाददाता। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के मुरादगंज चौकी पुलिस की एक मानवीय पहल मकर संक्रांति पर सामने आई। जहां लोग उत्सव की तैयारियों में जुटे रहे, वहीं पुलिस कर्मियों ने रात्रि गश्त के दौरान जरूरतमंदों की मदद कर मानवता का परिचय दिया। मुरादगंज चौकी प्रभारी उपेंद्र सिंह सिपाही अशोक कुमार और सुरेंद्र कुमार के साथ रात में कस्बा मुरादगंज, रतनीपुर गांव और दलेलनगर की झुग्गी-झोपड़ियों में पहुंचे। यहां ठंड से जूझ रहे गरीब परिवारों को पुलिस ने कंबल वितरित किए, जिससे उन्हें राहत मिली। पर्व की खुशियां साझा करने के लिए उन्होंने गजक के डिब्बे भी भेंट किए। पुलिस टीम ने केवल बड़ों का ही नहीं, बल्कि बच्चों का भी विशेष ध्यान रखा। छोटे बच्चों को ठंड से बचाव को गर्म कपड़े और खाने के लिए बिस्किट के पैकेट दिए गए। अचानक मिली इस मदद से परिवारो...