भागलपुर, फरवरी 25 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन पर सोमवार को झुग्गी-झोपड़ी संघर्ष समिति भागलपुर के बैनर तले भीखनपुर गुमटी नंबर एक, दो और तीन रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले भूमिहीन परिवार के लोग हवाई अड्डा मैदान पहुंचे। गुमटी नंबर दो हरिजन टोला के समीप रहने वाले प्रकाश पासवान ने बताया कि वे सभी भूमिहीन हैं और उनके पास रहने के लिए कोई जमीन नहीं है, जिसके कारण पिछले 30-40 वर्षों से उनका परिवार रेलवे लाइन के किनारे घर बनाकर रह रहा है। ललन कुमार दास ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में बेघरों और भूमिहीनों को आवास देते हैं, इसलिए वे सभी अपनी समस्या प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री तक पहुंचाना चाहते हैं। बताया कि उन सभी भूमिहीन झुग्गी-झोपड़ी वासियों की सरकार और प्रशासन से मांग है कि रेल...