भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। इस्लामनगर स्थित इमामबाड़ा के पास शनिवार को झुग्गी-झोपड़ी संघर्ष समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के संयोजक कासिम ने की, और संचालन हाशिम ने किया। बैठक में रेलवे द्वारा जगह खाली करने की नोटिस पर चर्चा की गई। वहीं बैठक में सर्वसम्मति से 9 सितंबर को समाहरणालय परिसर के धरना स्थल पर धरना देने और डीएम को स्मारपत्र सौंपने का निर्णय लिया गया। समिति के उदय ने कहा कि बिहार सरकार ने सभी भूमिहीनों को 3 डिस्मिल जमीन देने और केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 तक पक्का मकान उपलब्ध कराने का वादा किया था, लेकिन आज तक यह वादा अधूरा है। यह जमीन किसी व्यवस्था के तहत रेलवे के पास है, इसलिए अगर रेलवे को इस पर कोई विकास कार्य करना है तो वह करे, लेकिन बेघर करने का निर्णय सही नहीं है। मौके पर टिंकू, गुन...