हरिद्वार, अगस्त 1 -- शहर कोतवाली के पुराने औद्योगिक क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष पर कोतवाली नगर पुलिस ने पांच हुड़दंगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम के काफी समझाने के बावजूद दोनों पक्ष झगड़ा करने पर आमादा रहे। इसके चलते यह कार्रवाई की गई। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि एक खाली पड़ी जमीन को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ थे, पुलिस के समझाने के बाद भी नहीं माने, जिसके बाद कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...