नोएडा, मई 4 -- ग्रेटर नोएडा। कासना पुलिस ने शनिवार को एक विशेष सत्यापन एवं चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें जिम्स अस्पताल के पास साइट-5 क्षेत्र, सिरसा फैक्ट्री एरिया और कस्बा कासना की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों का सत्यापन किया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने पांच टीमों में बंटकर तकरीबन 300 झुग्गी-झोपड़ी निवासियों के नाम, पता और पहचान संबंधी विवरण दर्ज किए। इन सभी की जानकारी एक रजिस्टर में संकलित की गई है और अब उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। इसके लिए सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम), इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और अन्य तकनीकी संसाधनों का प्रयोग किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...