लखनऊ, फरवरी 14 -- बटलर पैलेस के पास नजूल की जमीन पर अवैध रूप से बसी झुग्गियों को हटाने का कार्य फिलहाल रोक दिया है। अब यहां रहने वालों का नए सिरे से सर्वे कर उन्हें पीएम आवास देकर बसाने के बाद ही झुग्गियों की बस्ती हटाई जाएगी। पिछले महीने झुग्गी-झोपड़ी हटाने के लिए एलडीए ने तीन बार अभियान चलाया था। इस दौरान कुछ झुग्गियां और दुकानें हटाई भी थीं। यहां रहने वालों के भारी विरोध के चलते एलडीए ने अपना अतिक्रमण विरोधी अभियान रोक दिया था। यहां बसी लगभग दो सौ झुग्गियों में रहने वाले परिवारों को पीएम आवास देकर बसाने के लिए एलडीए की टीम ने उनका सर्वे शुरू किया था। उस दौरान कइयों के आधार कार्ड सही न होने पर एलडीए की टीम ने सौ-सवा सौ परिवारों का विवरण बना कर अपनी सर्वे रिपोर्ट सौंपी थी। एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि इन झुग्गियों में रहने वाल...