नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के रोहिणी सेक्टर-17 इलाके में स्थित झुग्गियों में रविवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक आग लग गई, जिससे दो बच्चे जिंदा जल गए। हादसे में मरने वाले बच्चों की पहचान तीन वर्षीय सादिया और चार वर्षीय आलम के रूप में हुई है। आग लगने के बाइ धुएं का गुब्बार दूर से ही दिखाई दे रहा था। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे लगे, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि 30 दमकल वाहनों को आग पर काबू पाने करीब चार घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने के सही कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में 28 वर्षीय शबुल शेख भी घायल हुआ है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। आग लगने की यह घटना रोहिणी के सेक्टर 17 में श्रीनिकेतन अपार्टमेंट के पास स्थित...