नोएडा, नवम्बर 7 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट में राइस पुलिस चौकी के पीछे सड़क किनारे बनी झुग्गियों में शुक्रवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गई और उनमें रखे गैस सिलेंडर फटने लगे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी विकराल थी कि दूर-दूर तक धुआं दिखाई दे रहा था। आग में 20 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गईं। बिसरख कोतवाली क्षेत्र में राइस पुलिस चौकी के समीप सड़क किनारे बनी झुग्गियों में मजदूरों के परिवार रहते हैं। शुक्रवार की सुबह यहां अचानक आग लग गई। आग लगने पर झुग्गियों में रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई। सभी लोगों ने बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने एक के बाद एक 20 से अधिक झुग्गियों को चपेट में ले लिया। इनमें रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ झुग्गियों में रखे सिलेंडर में आग से धम...