नई दिल्ली, जून 30 -- दिल्ली में झुग्गियों को तोड़ने के खिलाफ रविवार को आम आदमी पार्टी ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल सहित अन्य AAP नेताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने लोगों को जहां झुग्गी वहां मकान की गारंटी दी थी, लेकिन जहां झुग्गी वहां मैदान बना दिया। इस बीच गोपाल राय ने चुनौती दी कि यदि दिल्ली में तोड़फोड़ जारी रही तो लोग PM आवास पर कब्जा कर लेंगे। गोपाल राय ने कहा- आज जंतर मंतर पर पूरी दिल्ली एक साफ संदेश देने के लिए इकट्ठा हुई है। अरविंद केजरीवाल सीएम रहें या ना रहें... केजरीवाल कल भी गरीबों के दिलों पर राज करते थे और आज भी गरीबों के दिलों पर राज करते हैं। मैं भाजपा नेताओं से कहना चाहता हूं, तुम्हारें पास केंद्र और दिल्ली की सरकार है। तुम्हारा पुलिस है, तुम्हारा डीडीए है, तुम्हारा...