नई दिल्ली, जुलाई 20 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को सरकार पर आरोप लगाया कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बनी झुग्गियों में रहने वाले पूर्वांचलियों को बुलडोजर चलाकर बेघर किया जा रहा है। संजय सिंह ने कहा कि उनकी आवाज को 'आप द्वारा संसद में उठाया जाएगा और उन्हें बेघर नहीं करने की मांग की जाएगी। रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक से निकलने के बाद संजय सिंह ने कहा कि बैठक के दौरान उन्होंने 'आप की ओर से कुछ मुख्य मुद्दे उठाए। संजय सिंह ने पार्टी की स्थिति साफ करते हुए कहा कि पहलगाम हमला, उसके बाद हुए युद्ध विराम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों, बिहार में मतदाता सूची के लिए की जा रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) की कार्रवाई में गड़बड़ी, दिल्ली में भाजपा सरकार द्वारा झुग्गियां तोड़कर उत्तर प्रदेश-बिहा...