सहरसा, मार्च 4 -- सिमरी बख्तियारपुर । एक संवाददाता बनमा ईटहरी प्रखंड के बादशाहनगर-सहुरिया मुख्य सड़क मार्ग पर सड़क किनारे अधिकारी की लापरवाही के कारण बीते कई माह से धारा प्रवाहित तार से लदे बिजली का पोल झुका पड़ा हुआ है। जबकि इस झुके हुए बिजली के पोल से ग्रामीणो को अनहोनी की आशंका सताते रहती है। बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है। मिली जानकारी अनुसार बादशाहनगर-सहुरिया मुख्य सड़क मार्ग के बादशाहनगर मुसहरी से आगे वार्ड नंबर 10 परसबन्नी गांव में सड़क किनारे एक बिजली का पोल बीते कई माह से झुका पड़ा हुआ है। जबकि इस झुके हुए बिजली के पोल से धारा प्रवाहित तार भी लोगो को बिजली जलाने के लिए गुजरा है। अर्थात धारा प्रवाहित बिजली के तार से लदे बिजली का पोल सड़क किनारे में इस कदर जमीन की दिशा में झुका हुआ है कि कब वह निचे गिर जा...