नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर उन्होंने पीएम से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। माई मोदी स्टोरी हैशटैग के साथ उन्होंने एक्स पर अपना अनुभव साझा करते हुए पीएम मोदी को प्रेरणा बताया है। उन्होंने कहा कि हम जीतते हैं तो हर कोई साथ देता है लेकिन पीएम मोदी हमारी जीत और हार सबमें हमारे साथ खड़े रहे। सिराज ने 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में दिल तोड़ने वाली हार का जिक्र करते हुए कहा था कि जब हमारे कंधे झुके हुए थे, तब मोदी ड्रेसिंग रूम में आए और हमारा हौसला बढ़ाया। मोहम्मद सिराज याद करते हैं, 'जब 2023 में हम लोग वर्ल्ड कप हारे थे, टूर्नामेंट में हमने असाधारण खेला था। अचानक से हम लोग लास्ट मैच जो फाइनल था वो हार चुके थे। लेकिन उस समय मोदी...